राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-9 में रक्त दान शिविर

Font Size
 
गुरूग्राम।  थैलीसिमिया पिडित बच्चो एंव गर्भवती महिलाओ की मदद के उद्देश्य से आज राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-९ तथा रैडक्रास सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । रक्त दान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुषमा चौधरी एंव रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने संयुक्त रूप से किया । रक्तदान शिविर मे एन०सी०सी०, एन० एफ ०एस०, यूथ रैडक्रास के १०० से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया । शिविर में ५० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 
 
इस अवसर पर सभी रक्तदाओ को एक- एक बैज और रक्तदाता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी रक्तदाताओ को प्रधानाचार्य सुषमा चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि युवा नियमित रूप से रक्तदान करें तो अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने कहा कि जिला उपायुक्त हरदीप सिंह के निर्देश पर नियमित रक्तदाताओं एंव पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का डाटा बैस तैयार किया जा रहा है। रक्तदान शिविर के सफ ल आयोजन मे एन०सी० अधिकारी कैप्टन राजकुमार , एन० एस० एस० अधिकारी डा० प्रवीन फ ौगाट, प्रोफेसर आर० के आहुजा का पुरा योगदान रहा ।

You cannot copy content of this page