लोगों ने इमरान को दी बधाई और बताया मेवात का हीरा
इमरान ऐसे पहले मेवाती छात्र है जिनका दक्षिण एशिया, भारत से चयन हुआ है
यूनुस अलवी
मेवात: अगर होंसले के साथ लगन हो, तो फिर ये माईने नहीं रखता कि आप सरकारी स्कूल में पढें हैं या फिर प्राईवेट में। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू से बाहवीं कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से अन्तर्राष्ट्रीय अध्यन सेन्टर से पीएचडीकर रहे है। मेवात जिला के गांव निजामपुर निवासी इमरान खान का सयुक्त राष्ट्र संघ की एनडीपी यंग स्कॉलर कार्यक्रम के तहत चयन हुआ है। यह शिक्षा में सबसे पिछडे मेवात जैसे इलाके के लिये गौरव कि बात है। इमरान ऐसे पहले मेवाती छात्र है जिनका दक्षिण एशिया भारत से चयन हुआ है।
इस कार्यक्रम के तहत इमरान को अमेरिका अध्यन करने के लिए नवम्बर में ले जाया जायगा। इमरान खान ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की एनडीपी एजेन्सी हर वर्ष दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और अफ्रीका महाद्वीप से यंग स्कॉलर का चयन करती है और उनको उच्च अध्ययन के लिए कुछ समय के लिए अमेरिका ले जाती है। इमरान खान का कहना है कि एनडीपी के चयन से उसको एक मेवाती और हरियाणवीं होने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि उसकी एनडीपी के लिये चयन हो जाऐगा। इमरान ने कहा कि उसने राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तावडू से बारहवीं कि शिक्षा प्राप्त कि है।
वर्तमान मे वह जामिया मिलीया इस्लामिया दिल्ली के अन्तराष्ट्रीय अध्यन सेन्टर से पीएचडी कर रहा है। उन्होने कहा कि वह एक मध्य वर्ग किसान परिवार से सम्बध रखता है। उन्होने कहा कि मेवात के युवाओं मे प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। उनको अपने आप पर विश्वास कर और कडी महनत के जरिये आगे लाया जा सकता है।
वरिष्ट समाजसेवी रमजान चौधरी, बार मेवात के पूर्व प्रधान महमूदुल हसन, ताहिर हुसैन रूपडिया और अखतर घासेडिया ने इमरान खां को बंघाई देते हुऐ कहा कि इमान ने मेवात ही नहीं बल्कि देश का नाम रौश किया है। मेवातियों को ऐसे होनहार बच्चों से गर्व महसूस होता है। इमान मेवात के हीरा बनकर उभरे हैं, एक दिन वह मेवात का नाम रौशन करेगें। भले ही अब से पहले मेवातियों को अनपढ की नजर से देखा जाता था लेकिन अब मेवात में युवा हर छेत्र में अपना झंडा गाड रहे हैं।