गुरुग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पालम विहार में सुविधा केंद्र, महेंद्र ओरा सोसाइटी सैक्टर110 ए, पार्क व्यू रैजिडेंसी व गुडग़ांव वन आदि सोसाइटी का दौरा कर उनकी समस्याएं सुनी।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्ष-2017 हरियाणा का स्वर्ण जयंती वर्ष है और इस साल में विकास के इतने काम शुरू होंगे जितने पहले कभी नही हुए। उन्होंने कहा कि अब की बार प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है जिसमें इस क्षेत्र के मतदाताओं ने सभी विधायक भाजपा को दिए या यूं कहें कि इस क्षेत्र ने भाजपा सरकार बनाने में भारी योगदान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र पर चलते हुए बिना भेदभाव के सभी इलाकों का समान विकास कर रही है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन जिला के गांव गढ़ी-हरसरू में बनेगा जो पूरे देश के लिए मॉडल रेलवे स्टेशन होगा और जिला के गांव नरसिंहपुर में लगभग 10 एकड़ भूमि पर बस अड्डा भी जल्द ही बनेगा जो पूरे हरियाणा के लिए मॉडल बस अड्डा साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पालम विहार क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या यहां बजघेड़ा रोड़ पर रेलवे ऊपरगामी पुल की थी और वे स्वयं इस समस्या को जटील समस्या मानते थे जिसका शिलान्यास उन्होंने पिछले वर्ष कर दिया था और आगामी दिनों में इसका उद्घाटन भी उन्हीं के हाथ से होगा ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में ऐसे केवल 4 ऊपरगामी पुलों को मंजूरी मिली है जिसमें से 3 पुल बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के है। उन्होंने कहा कि गढ़ी-हरसरू गांव के निकट रेलवे पुल को इस वर्ष लोक निर्माण विभाग ने अपने वर्क प्लान में शामिल कर लिया है जिसका काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है।
उन्होंने कहा कि सरकार गुरुग्राम को जाम मुक्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है तथा सरकार अगले वर्ष तक गुरुग्राम के विकास पर कई हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। प्रदेश में सडक़ों की मरम्मत करने के साथ-साथ नई सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि द्वारका एक्सपै्रस-वे (एनपीआर) 16 लेन किया जा रहा है और यह डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।
यह एक्सपै्रस-वे हल्दीराम से दिल्ली में द्वारका को जोड़ेगा और इसके कुछ हिस्से को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है ताकि इसका निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि इस एक्सपै्रस-वे के साथ-साथ मैट्रो की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें बनने वाले मैट्रो स्टेशनों पर अडंरग्राउंड पार्किंग में एक हजार गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिसका सबसे ज्यादा लाभ पालम विहार के लोगों को होगा
राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय सरकार की ड्रीम योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को सफल बनाने के लिए और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के पालम विहार में 31 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन भी भेंट की। उन्होंने यहां 20 लड़कियों का एक साथ सामुहिक रूप से केक काटकर जन्मदिन भी मनाया।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता राजकुमार राजू, भाजपा के डुंडाहेड़ा मंडल अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष राहुल यादव, भाजपा नेता ब्रहम यादव, मीनू शर्मा, आरडब्ल्यू ए के प्रधान नवनीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।