Font Size
गुरुग्राम सेक्टर 29 लैजर वैली पार्क में हिंदु आध्यात्मिक एवं सेवा मेला
3 फरवरी के कार्यक्रम
गुरुग्राम : शुक्रवार को कार्यक्रमों में से सबसे पहले होने वाला कन्या वंदन कार्यक्रम महिलाओं के प्रति आपके मन को आदर से भर देने वाला होगा। हजारों छात्र-छात्राएं इसके साक्षी बनेंगे। यह कार्यक्रम सुबह दस बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी श्वेता भारती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्वा लाइट ग्रुप से अनिल गुप्ता जी और पिरामिड गु्रप से दिनेश शर्मा होंगे।
संभाषण प्रतियोगिता- इसके बाद दोपहर दो बजे संभाषण प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर गुरु मां आनंदमूर्ति इसमें मुख्य अतिथि होंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि पूज्य दयानंद सरस्वती, सोनाकोया स्टेरिंग लिमिटेड के सुधीर चोपड़ा, जिंदल इंडस्ट्रीज के नितिन जिंदल रहेंगे।
अमृतवाणी व कवि सम्मेलन
सायं साढ़े चार बजे श्री रामशरणं अमृतवाणी कार्यक्रम होगा और इसके डेढ़ घंटे बाद यानि शाम छह बजे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के बड़े बड़े कवि हिस्सा लेंगे। बाला जी गु्रप के विनोद मित्तल, रविन्द्र गु्रप के आर के रोहित, कल्पना फोर्जिंग के डीके शर्मा सोना बीएलडब्ल्यू के विक्रम शर्मा व फ्लाईवेल एविएशन के अनिल बाल कार्यक्रम के अतिथि होंगे।
4 फरवरी के कार्यक्रम
चार फरवरी की शुरूआत आचार्य वंदन से होगी। गुरु की महिमा को दर्शाने के लिए चार फरवरी को आचार्य वंदन होगा। सुबह 10 बजे स्वामी राघवानंद जी महाराज की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में गुरू पूजा होगी, जिसमें सैकड़ों आचार्य, साधु व अध्यापकगण हिस्सा लेंगे। दिनेश कुमार, डाइकिन ग्रुप के केके जावा, सोनिका ट्रैक्टर के राकेश अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद होंगे।
मातृ-पितृ वंदन
दोपहर दो बजे लेजरवैली पार्क मातृ-पितृ वंदन का गवाह बनेगा। हजारों अभिभावकों का एक साथ वंदन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्यनीय स्वामी कपिलमुनि जी महाराज होंगे जबकि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. बजरंगलाल गुप्त मुख्य वक्ता के रूप में होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय राय (राय कारपोरेशन), डी पी अग्रवाल ( टीसीआई गु्रप) उपस्थित रहेंगे।
विचार गोष्ठी
साढ़े चार बजे विचार गोष्ठी रखी जाएगी। जिसमें डालमिया गु्रप के विनायक डालमिया मुख्य अतिथि होंगे जबकि सोहन देवी अस्पताल के नरेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे।
संगीत संध्या
सायं छह बजे आर्ट आफ लिविंग ऋषि नित्यप्रज्ञ के मार्गदर्शन में संगीत संध्या का आयोजन होगा। इस मौके पर एसपीएल प्रिंट लिमिटेड के नरेन्द्र अग्रवाल, रेल्क्सो ग्रुप वीरेन्द्र कुमार व नाऊ इंडिया के राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहेंगे।
5 फरवरी के कार्यक्रम
सामाजिक समरसता सम्मेलन
समाज को एकता के धागे में पिरोने वाला सामाजिक समरसता सम्मेलन सुबह दस बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें ज्ञानानंद जी महाराज, स्वामी राघवानंद जी महाराज, स्वामी शरणानंद जी महाराज, रविशाह जी महाराज का सानिध्य मिलेगा और इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता सीताराम जी व्यास होंगे।
परमवीर वंदन के साथ समापन
देश के लिए सीमा पर लडऩे वाले सैनिकों के सम्मान के साथ इस मेले का समापन होगा। परमवीर चक्र विजेता वीर सैनिकों को इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन बजे होगा, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल जी डी बक्शी होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में पूज्या साध्वी ऋतंभरा मौजूद रहेंगी। इस मौके पर पूज्य स्वामी परमानन्द जी महाराज, जेबीएम गु्रप के सुरेंद्र आर्य और आईटीसी गु्रप के अनिल राजपूत भी उपस्थित होंगे।