उच्चतम न्यायालय ने किया चार सदस्यीय कमेटी का गठन
विनोद राय समिति के चेयरमैन नियुक्त
नई दिल्ली : देश की सर्वोच्च अदालत ने ने बीसीसीआई के कामकाज को संभालने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के चेयरमैन पूर्व सीएजी विनोद राय नियुक्त किये गए हैं. कमेटी के अन्य सदस्यों में रामचंद्र गुहा, विक्रम लिमए और डायना एडुलडी हैं.
उल्लेखनीय है कि विनोद राय भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक रहे हैं और अब सेवानिवृत्त हैं. सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रशासनिक समिति नियुक्त की है।
बीसीसीआई के अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस समिति में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के अधिकारी विक्रम लिमये, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुलजी को भी शामिल किया गया है. विक्रम लिमये और अमिताभ चौधरी बी सी सी आई की तरफ से आई सी सी की बैठक में शामिल होंगे .
गत 24 जनवरी की सुनवाई में उच्चतम न्यायालय ने बी सी सी आई से जुड़े मामले में बी सी सी आई से भी प्रशासकों के लिए सीलबंद लिफाफे में नाम मांगे थे.