हरियाणा, करनाल निवासी ट्रक चालक ओमी, बिहार में गिरफ्तार
नीरज कुमार
मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग ने रविवार रात गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के समीप विदेशी शराब लदे ट्रक को पकड़ा है। शराब के 350 से अधिक कार्टन अंडों के बीच में छिपाकर रखे गये थे। बरामद शराब की कीमत 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
चालक हरियाणा के करनाल निवासी ओमी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि हरियाणा के करनाल से विदेशी शराब लेकर ट्रक दरभंगा जा रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार, दारोगा नीलकमल मिश्र ने मुजफ्फरपुर से ट्रक का पीछा किया। बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मौसम ढाबा के समीप ट्रक को घेर लिया। बताया गया कि शराब के धंधेबाज अभी से ही होली के लिके स्टॉक जमा करने में जुटे हैं।
शराब के धंधेबाज समेत तीन धराये
उत्पाद विभाग ने रविवार को साहेबगंज से 30 लीटर महुआ शराब के साथ दुकानदार शिवनाथ मांझी को गिरफ्तार किया है। वहीं नगर थाने के सिकंदरपुर से राहुल कुमार व सुरेश सहनी को शराब पीने पर गिरफ्तार किया गया। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेशकार न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।