“हम एनकाउंटर नहीं करते तो देश को नहीं मिलता मोदी जैसा पीएम”

Font Size

अहमदाबाद : रात पुलिस के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक चौंकाने वाला और विवादित बयान दे दिया। वंजारा एक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने कहा, ”अगर हम इतने एनकाउंटर नहीं करते तो देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं मिलता।”

वंजारा गुजरात पुलिस की पीठ थपथपाते हुए आतंकवादियों पर नकेल कसने की अपनी काबिलियत का बखान कर रहे थे। तभी उन्होंने पीएम मोदी को लेकर यह बयान दे दिया।

वंजारा बोले- जब मैंने कहा कि इशरत जहां आतंकी महिला है, तब किसी ने नहीं माना, लेकिन जब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली ने कहा कि इशरत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की महिला विंग की सदस्य है, तो सभी ने मान लिया।

वंजारा ने कहा कि राज्य के 33 जिलों में से 30वें जिले में उनका सम्मान किया जा रहा, यह इस बात की बानगी है कि प्रदेश की जनता को गुजरात पुलिस पर भरोसा है। हमारी पुलिस ने वो काम किया है, जो दूसरे राज्यों और देशों की पुलिस नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के निशाने पर हमेशा नेता होते हैं, और पुलिस का काम है उनकी सुरक्षा तय करना। जो कि दूसरे राज्यों की पुलिस नहीं कर पाई।

You cannot copy content of this page