श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल प्रवेशिका के माध्यम ही संभव

Font Size

अयोध्या :  भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए अयोध्या धाम में विधिवत कार्यक्रम जारी है . आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी भी चरम पर है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं अयोध्या पहुंचे और तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया साथ ही प्रशासनिक अमले के साथ विचार विमर्श किया और व्यवस्था की समीक्षा की. दूसरी तरफ श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों के प्रवेश के लिए व्यवस्था की जानकारी दी गई है . सुरक्षा की दृष्टि से यह स्पष्ट किया गया है कि इस उत्सव में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही हो सकेगा.

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र  की ओर सोशल मिडिया एक्स पर जारी सूचना में कहा गया है कि ” श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा। ”

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्रवेशिका का एक प्रारूप भी जारी किया गया है.

You cannot copy content of this page