नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान (Winter Action Plan ) जारी करते हुए दावा किया कि राजधानी में वायु प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला है. वायु प्रदूषण को कम करने पर उपायों पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. साल 2014 के मुकाबले 2023 में प्रदूषण के स्तर में 30 प्रतिशत तक की कमी आई है. दिल्ली में pm2.5 और Pm10 दोनों में कमी आई है. उन्होंने बल देते हुए कहा पहले बसों की कमी थी जिसके कारण अधिकतर लोग निजी गाड़ियों से यात्रा करने लगे थे . अब हाल में काफी बसें खरीदी गईं हैं . दिल्ली में 7135 बसें खरदी गईं जिनमें 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं जिससे वायू प्रदुषण पर नियंत्रण पाने में मदद मिल रही है है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है और दिल्ली सरकार का “विंटर एक्शन प्लान” भी तैयार है। उन्होंने 15 Point Winter Action Plan 2023 जारी किया .
अरविन्द केजरीवाल पत्रकार वार्ता में क्या बोले ?
– अधिक प्रदूष्ण वाले Hotspots को किया गया चिन्हित
-ट्राट्रैफिक जाम वाले हॉटस्पॉट चिन्हित किये जायेंगे
-पूसा पराली Decomposer का होगा इस्तेमाल
-Construction पर रखी जाएगी पैनी नज़र
-Construction साईट को अलग अलग क्षेत्रफल के अनुसार नियम का अपालन करवाया जाएगा
-Anti-Dust Machines का होगा प्रयोग
-Vehicular Pollution को कम किया जाएगा
-Open Waste Burning पर लगेगा बैन
– Industry करेगी Non Polluting Fuel का इस्तेमाल
-पटाखों पर बैन
-Real-time में होगी मॉनिटरिंग
-E-waste Park
-1 करोड़ नए पौधे लगेंगे
-Green वॉर रूम बनाया गया
-Green Delhi App
-प्रदूषण के बढ़ने पर GRAP को किया जाएगा लागू
– जनता को किया जाएगा जागरूक
-सभी राज्यों के साथ मिलकर करेंगे काम
2014 में दिल्ली में जितना प्रदूषण होता था आज 2023 में उस प्रदूषण में 30% की कमी आई :
🔹2014: PM 2.5 -149
🔹2023: PM 2.5- 103
🔹2014: PM 10 – 314
🔹2023: PM 10 – 123
🔹2016 : अच्छी हवा 109 दिन थी
🔹2023: अच्छी हवा 163 दिन हो गई
🔹2016: Severe Pollution 26 दिन होता था।
🔹2023: घटकर 6 दिन रह गए।
15 साल कोई बसों की खरीद नहीं हुई, लोग Private Transport में जाने लगे :
-पिछले दो तीन सालों में हमने ना केवल बसें खरीदी, पर Electric बसें खरीदी
-अब 7135 बसें दिल्ली की सड़कों पर हैं
-देश की पहली EV Policy जिसकी चर्चा दुनिया में हो रही है
-दिल्ली में खरीदे जाने वाले वाहनों में से 17% EV हैं
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए क़दम का क्या रहा असर :
-Green Cover 23% हुआ
– Tree Transplantation Policy
– Coal Thermal Power Plants बंद किए
– Dust Pollution वालों पर Heavy जुर्माना
-17027 Industrial Unit को PNG पर Shift किया
-24×7 बिजली मिलने से Generator की बिक्री बंद हुई
पंजाब में पराली जलने के मामले पर क्या बोले ?
-Punjab में पिछले साल March में सरकार बनी थी
-6–7 महीने ही मिले
-वहां का Data ये बताता है कि उतने समय में लिए गए कदमों से 30% पराली कम जली
इस साल भगवंत मान सरकार ने कई सारे कदम उठाए हैं।
–Diversification of Crops
– चावल की Varieties बढ़ाना
– पराली का District Wise Management का अच्छा Response है
-देखते हैं इन कदमों से कितना फर्क पड़ता है