चंडीगढ़ : नूह में हुई हिंसा में अब तक 142 एफआईआर दर्ज की गई है. अब तक 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में 106 लोगों को एहतियातन हिरासत में भी लिया गया है . यह जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी .
ब्रज मंडल हिंसा मामले में अकेले नूंह जिला में अब तक 57 एफआईआर दर्ज की गई हैं . जिला में 170 लोग गिरफ्तार किये गए हैं . जिला प्रशासन ने कुल 6 लोगों के मृत होने की पुष्टि की है जबकि इस घटना में 88 लोग घायल हैं जिनक इलाज चला रहा है .
खबर है कि जिला प्रशासन ने आज भी नूंह में कर्फ्यू में ढील दी. कर्फ्यू में ढील के दौरान प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग आवाजाही कर सकते हैं. इस दौरान जिला के एमसी क्षेत्रों में 3 बजे तक बैंक व एटीएम खुले रहेंगे .
दूसरी तरफ हरियाणा राज्य परिवहन डिपो नूह की बस सेवा भी बहाल कर दी गई है . प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वित्तीय लेनदेन का समय निर्धारित किया गया है . नूंह के जिलाधीश धीरेन्द्र खरगटा के अनुसार ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे.