Font Size
गुरुग्राम, 25 जुलाई। निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंचकूला, हरियाणा के निर्देशानुसार राज्य की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 24 जुलाई से ऑनलाइन दाखिले के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना की प्रधानाचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि तीसरे चरण की समाप्ति उपरांत चौथे चरण के लिए प्रार्थी 26 जुलाई तक व्यवसाय बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चौथे चरण का दाखिला 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023- 24 के सत्र के लिए कुल 460 सीटों के तीसरे चरण में 225 आवंटित सीटों पर दाखिला शुरू हुआ था। जिसमें 22 जुलाई तक कुल 171 दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों ने अपने डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन के साथ-साथ ऑनलाइन फीस भी जमा करा दी है।