अग्रवाल वैश्य समाज जिला चरखी दादरी ने दिया 30 मेधावी छात्र व छात्राओं को विद्या गौरव सम्मान

Font Size

चरखी दादरी: अग्रवाल वैश्य समाज जिला चरखी दादरी इकाई द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में व जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता की अगुवाई में मेधावी छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय गांधीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज संरक्षक लखमीचंद बधवानिया ने की । समारोह में पर्यवेक्षक स्वरूप वैश्य समाज के प्रदेश मीडिया चेयरमैन हरिओम मित्तल भाली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए  ।

चरखी दादरी समाज के प्रबुद्धजन अग्रसेन सेवा सदन प्रधान रेखराज देवसरिया ,अग्रवाल सेवा संघ प्रधान राजकुमार गोयल, पूर्व प्रधान कैलाश रिटोलिया,शिवकुमार चिमनी, रामकुमार गर्ग, प्रमुख समाज सेवी संजीव मित्तल,लघु उद्योग संघ प्रधान हरिराम खुडानिया, रामप्रताप गुप्ता,पवन देवसरिया ने भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में शिरकत की।

अग्रवाल वैश्य समाज जिला चरखी दादरी ने दिया 30 मेधावी छात्र व छात्राओं को विद्या गौरव सम्मान 2
सम्मान समारोह में सत्र वर्ष 2022- 23 में आयोजित 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में 95% व इससे अधिक अंक लेकर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को विद्या गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों की सफलता में माता पिता का परिश्रम के साथ साथ विशेष योगदान होता है। अतः विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों की सफलता पर उपस्थित गणमान्य व महिलाओं पदाधिकारियों द्वारा उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर 30 विद्यार्थियों को विद्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।

आयोजन में पहुंचे मुख्य अतिथि हरिओम भाली व कार्यक्रम अध्यक्ष लख्मी चंद बधवानिया ने अपने संबोधन में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा अपनी शक्ति को पहचाने, आप राष्ट्र के भावी निर्माता है। आप विभिन्न क्षेत्रों में पदार्पण करते हुए राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान प्रदान करें तथा राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आये। भाली ने कहा कि युवा पीढ़ी की नई सोच के साथ ही देश का विकास हो सकता है। उन्होंने युवाओं को आमजन के दुख सुख में भी साथ खड़े रहने व सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का विकास हो सके व सामाजिक ताना-बाना सुदृढ़ बनाया जा सके।अग्रवाल वैश्य समाज जिला चरखी दादरी ने दिया 30 मेधावी छात्र व छात्राओं को विद्या गौरव सम्मान 3

इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज संरक्षक सुरेश ऐरन ,अग्रवाल सभा उप प्रधान राजकुमार गोयल व पवन दिल्लीवान ,महासचिव ललित महाजन, कोषाध्यक्ष जगदीश ऐरन, अग्रवाल वैश्य समाज मंडल अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद जैन, कोषाध्यक्ष निरंजन सिंगला, वैश्य समाज युवा प्रदेश महासचिव रवि बधवानियां, चरखी दादरी युवा जिलाध्यक्ष शुभम गोयल ,सचिव अनुज पांडवानिया, मीडिया प्रभारी भूनेश गोयल, कलानौर युवा इनेलो अध्यक्ष व युवा समाजसेवी संजय कुमार ,प्रदेश महिला संगठन सचिव संतोष जैन व सचिव निशा गोयल, जिलाध्यक्ष नीतू बंसल ,सचिव गीता मित्तल ,कोषाध्यक्ष सावित्री गर्ग, गांधीनगर मंडल अध्यक्ष पंकज गोयल, पूजा बंसल,अध्यापिका अर्चना अग्रवाल ,नीरू जैन ,रीना अग्रवाल ,अर्चना गुप्ता, निशा सिंगला , रामदूलारी गर्ग, बनिता बंसल, कुमारी प्रेरणा सिंघल,ललिता गुप्ता, मिनाक्षी सिंगला आदि ने सफल विद्यार्थियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

You cannot copy content of this page