हरियाणा में 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा ऑनलाइन हुआ, स्वयं जांच कर त्रुटियाँ कर सकते हैं दूर

Font Size

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा पोर्टल पर लाइव कर दिया है। शहरों के निवासी अपनी -अपनी प्रॉपर्टी की जाँच कर सकते हैं। वे पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी डाटा को सत्यापित कर सकते हैं।

यह जानकारी लोक जनसंपर्क विभाग हरियाणा की ओर से जारी की गई है। विभाग के टि्वटर हैंडल से बताया गया है कि प्रदेश के स्थानीय शहरी निकाय विभाग की ओर से नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद के अधीन शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी प्रॉपर्टी का डाटा तैयार कर लिया गया है। इस पर लंबे समय से काम चल रहा था। कुल 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा अर्बन लोकल बॉडी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यह भी बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित डाटा को वेरीफाई कर सकता है। अगर किसी प्रॉपर्टी धारक को लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड में त्रुटियां हैं तो वह विभाग के पोर्टल ulbhryndc.org पर जाकर सुधार कर सकते हैं , इसके लिए विकल्प दिए गए हैं। किसी भी शिकायत के समाधान हेतु पालिका में स्थापित ” हेल्प डेस्क ” पर भी संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page