-विज ने कहा कि “वाह रे विपक्ष, एनकाउंटर पर भी सवाल और जब पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया तो भी सवाल”
-विपक्ष का दीन और ईमान क्या है ?
चंडीगढ़, 16 अप्रैल : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े किए और कहा कि “वाह रे विपक्ष, एनकाउंटर पर भी सवाल और जब पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया तो भी सवाल”।
श्री विज ने आज ट्वीट करके कहा कि “वाह रे विपक्ष, जब अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर हुआ तो विपक्ष ने कहा कि उनको शूट क्यों किया पकड़ा क्यों नहीं और अब जब अतीक और अशरफ को गोली मारी गई और पुलिस वालों ने हमलावरों को पकड़ लिया तो विपक्षी नेता कह रहे हैं की पुलिस ने गोली क्यों नहीं मारी”।
उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि विपक्ष का दीन और ईमान क्या है।
गौरतलब है कि गत रात्रि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 लोगों ने पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले भी झांसी में पुलिस एनकाउंटर के दौरान अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम की भी मौत हुई थी।