गुडग़ांव, (अशोक): हरियाणा कला परिषद ने प्रदेश की प्रदेश की धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी प्रदेश वासियों को ही नहीं बल्कि देशवासियों को देने के लिए फिल्म उद्योग से भी संपर्क किया है। प्रदेश के कई दिग्गज बॉलीवुड में फिल्म निर्माण व अभिनय के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
कला परिषद के निदेशक अजय सिंहल ने बताया कि फिल्म व फिल्मकारों के कल्याण के लिए हरियाण्वी फिल्मकार चिंतन बैठक का आयोजन आगामी 22 जनवरी को रोहतक स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी परफोर्मिंग विजुअल आर्ट में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्मों में हरियाणा प्रदेश से जुड़े 112 हस्तियों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें मुख्य रुप से मेघना मलिक, यशपाल शर्मा, राजीव भाटिया, ऊषा शर्मा, अरविन्द स्वामी, राज चौहान, संदीप शर्मा व अश्विनी चौधरी आदि शामिल हैं।
इन हस्तियों ने बैठक में शामिल होने की स्वीकृति भी दे दी है। बैठक में हरियाण्वी भाषा की प्रासंगिकता, स्थापित फिल्मकारों का नवोदित कलाकारों के प्रति उत्तरदायित्व व सरकार से अपेक्षा विषय पर चिन्तन-मनन किया जाएगा। कला परिषद के निदेशक का कहना है कि प्रदेश सरकार हरियाणा भाषा की फिल्मों के निर्माण को लेकर गंभीर है। सरकार चाहती है कि फिल्मकारों को समुचित सुविधाएं दी जाएं, ताकि प्रदेश का नाम ये कलाकार रोशन कर सकें।