नई दिल्ली : देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि अब नैनो यूरिया की तरह ही नैनो डीएपी भी बोतल में मिलेगी. नैनो यूरिया की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने नैनो डीएपी को भी किसानों के लिए उपलब्ध करवाने की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी है.
उन्होंने अपने ट्विट में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत इस उपलब्धि से किसानों को काफी लाभ होगा.
उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक ओर बड़ी उपलब्धि!
भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो 𝗗𝗔𝗣 को भी मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा। pic.twitter.com/taHpj7kQq1
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 4, 2023
केन्द्रीय स्वास्थ्य में ट्वीट कर कहा है कि ‘उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक और बड़ी उपलब्धि ! भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डी ए पि को भी मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है. उन्होंने कहा है कि अब एक बैग डी ए पी भी, एक बोतल डी ए पी के रूप में मिलेगा.’