गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र में तैयार होंगी संकेत भाषा पुस्तकें
हरियाणा ने 5वीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन व बधिर दिव्यांगजन जूडो प्रतियोगिता-2017 में जीती ओवर ऑल टीम चैम्पियशिप ट्रॉफी
दिव्यांग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने पहुंचे पूर्व उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश
नवनियुक्त उपायुक्त हरदीप सिंह ने इस केंद्र में शुरू की गई परियोजनाओं को आगे बढाने का दिया आश्वासन
गुरुग्राम। गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण कें द्र द्वारा तैयार की जाने वाली संकेत भाषा पुस्तकें पूरे प्रदेश में स्थापित श्रवण एवं वाणी दिव्यांग विद्यालयों के विद्यार्थी पढेंगे और ज्ञान अर्जित करेंगे। इसके लिए गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र में डिजीटल साईन लैब की स्थापना की जाएगी। शुरू में इस लैब से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम की पुस्तकेें संकेत भाषा में परिवर्तित की जाएगी।
इस आशय की जानकारी नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक टी एल सत्यप्रकाश ने आज गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में श्री सत्यप्रकाश ने कहा कि गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र में डिजीटल लैब बनेगी जो पूरे देश के लिए उदाहरण होगी। इस लैब में श्रवण एवं वाणी दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम की पुस्तको को संकेत भाषा में परिवर्तित किया जाएगा। पहले 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम को 10 सप्ताह में परिवर्तित करेंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम की पुस्तकों का रूपांतरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकेत भाषा की इन पुस्तकों को हरियाणा प्रदेश के अन्य श्रवण एवं वाणी दिव्यांग विद्यार्थियों के स्कूलों में भेजा जाएगा और उसके बाद जरूरत पड़ी तो देश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित इस प्रकार के स्कूलों में इन पुस्तकों को भेजा जा सकता है। उनसे जब इस विजन के बारे में विस्तार से पूछा गया तो श्री सत्यप्रकाश ने बताया कि श्रवण एवं वाणी दिव्यांग व्यक्ति इन पुस्तकों से शिक्षा प्राप्त करके आपस में एक-दूसरे को समझ पाएंगे। इस प्रकार उनकी एक अलग दुनिया बनेगी और इन्हें अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में डिजीटल साईन लैब स्थापित करना उनका सपना है। मौके पर उपस्थित गुरुग्राम के नवनियुक्त उपायुक्त एवं श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र के नए चेयरमैन हरदीप सिंह ने कहा कि वे श्री सत्यप्रकाश द्वारा इस केंद्र में शुरू की गई परियोजनाओं को आगे बढाएंगे और इन बच्चों को आगे बढने के पूरे अवसर मिलेंगे, यह उनका संकल्प है।
श्री सत्यप्रकाश हाल ही में गुरुग्राम उपायुक्त पद से स्थानांतरित किए गए हैं और उपायुक्त रहते हुए वे इस कल्याण केंद्र के चेयरमैन भी थे। उस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गुरुग्राम की कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों से इस केंद्र में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटी (सीएसआर) के तहत सुविधाएं सृजित की थी और इस केंद्र के विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रबंध करवाया था। साथ ही उन्होंने इस कल्याण केंद्र से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कंपनियों में रोजगार भी दिलवाया था।
श्री सत्यप्रकाश आज इस कल्याण केंद्र में हरियाणा द्वारा 5वीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन व बधिर दिव्यांगजन जूडो प्रतियोगिता-2017 में ओवर ऑल टीम चैम्पियशिप ट्रॉफी जीतने पर दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उनके साथ गुरुग्राम के नवनियुक्त उपायुक्त हरदीप सिंह, कल्याण केंद्र की प्राचार्य शरणजीत कौर, प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति शरद गोयल, सदस्य सचिव सीमा छोकर, गुरुग्राम उतरी के एसडीएम सुशील सारवान तथा अन्य सहयोगी एनजीओ के सदस्य भी थे। यह राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता श्री सत्यप्रकाश की अगवानी में गुरुग्राम के स्कॉटिस हाई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित करवाई गई थी, जिसमें हरियाणा के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।
राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने पहुंचे श्री सत्यप्रकाश ने कहा कि पिछले साल हुई राष्ट्रीय दृष्टिहीन व बधिर दिव्यांग जन जूडो प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही थी और उस समय उन्होंने राज्यपाल को आश्वासन दिया था कि अगले साल हमारी टीम प्रथम स्थान पर आएगी जो इन खिलाडिय़ों ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि इन दिव्यांग खिलाडिय़ों में टेलेंट ज्यादा है और उन्हें आशा है कि हरियाणा के दिव्यांगों की यह टीम एशियाई खेलों में भी प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगी। श्री सत्यप्रकाश ने कहा कि वे स्थानांतरण के बाद चण्डीगढ़ में रहेंगे लेकिन उनका दिल यही पर रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में इस केंद्र में लगभग 4.25 करोड़ रूपए की परियोजनाए सीएसआर के तहत शुरू की गई और वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 6 एमओयू साईन किए गए।
गुरुग्राम के नवनियुक्त उपायुक्त हरदीप सिंह को आज श्री सत्यप्रकाश ने कल्याण केंद्र की ‘बैटन’ भी भेंट की और इस प्रकार जिम्मेदारियों का हस्तांतरण किया गया। श्री हरदीप सिंह ने अपने संबोधन में विश्वास दिलाया कि उन्हें जो आज बैटन दिया गया है, उसकी जिम्मेदारियों पर वे श्री सत्यप्रकाश तथा यहां के विद्यार्थियों की आशाओं के अनुरूप खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो मिशन श्री सत्यप्रकाश ने शुरू किया है उसे भी आगे बढाएंगे और यहां पर जिस गति से गतिविधियां चलाई जा रही है उसे बरकरार रखेंगे।
उद्योगपति बीडी पहुजा व शरद गोयल, एसएनएस फाउंडेशन से बीरसिंह, स्वयंसेवी संस्था से मनीषा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और श्री सत्यप्रकाश के मार्गदर्शन में करवाए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर कल्याण केंद्र के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्, तारे जमी पर फिल्म के गीत पर अपने भाव प्रकट किए और संकेत भाषा में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कल्याण केंद्र में चलाए जा रहे सिरामिक सैंटर की तरफ से श्री सत्यप्रकाश को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।