किट जी पब्लिक स्कूल सेक्टर -10 का वार्षिक समारोह 25 को : CSIR के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ किशन पाल होंगे मुख्य अतिथि

Font Size

-विज्ञान और चित्रकला प्रदर्शनी में बच्चे करेंगे अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन

-चित्रकला की विभिन्न विधाओं में 80 आकर्षक चित्रों का किया जाएगा प्रदर्शन

गुरुग्राम। के जी पी स्कूल ( किट जी पब्लिक स्कूल ) सेक्टर -10, गुरुग्राम की ओर से आगामी 25 फरवरी को वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ .किशन पाल चौधरी, CSIR  के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक व महाराजा सूरजमल प्रौद्योगिकी संस्थान के डायरेक्टर एवं सलाहकार होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आर.के .पंवार और विकास ढांढा शामिल होंगे।

किट जी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सोनू कटारिया ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के व्यक्तित्व विकास को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों की अभिरुचि को निखारने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी जबकि कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र -छात्राओं के लिए चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का शानदार अवसर प्राप्त होता है। इसके लिये काफी पहले से बच्चे अपनी रुचि अनुसार क्षेत्र का चयन कर अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में तैयारी करते हैं। स्कूल के निदेशक सचिन तोमर व प्रधानाचार्या राजबाला नेहरा का सर्वाधिक फोकस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ- साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर होता है। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए हमारे स्कूल में आरम्भ से ही

स्कूल के निदेशक सचिन तोमर ने बताया कि इस समारोह में आयोजित होने वाली चित्र प्रदर्शनी में लगभग 80 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इसकी तैयारी 2 महीने पूर्व से एक चित्र कार्यशाला के माध्यम से की  गई है। इसमें ग्रामीण  चित्रकला , मधुबनी चित्रकला , ऐतिहासिक चित्रकला , मेंडेला चित्रकला, जलरंग चित्रकला तथा वरली चित्रकला का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

किट जी पब्लिक स्कूल सेक्टर -10 का वार्षिक समारोह 25 को : CSIR के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ किशन पाल होंगे मुख्य अतिथि 2

श्री तोमर के अनुसार इस चित्रकला में भाग लेने वाले प्रमुख छात्र -छात्राओं में डाल्स राघव ,शानवी , अमन, कोमल पाल , मोनाली, खुशाल, यशिता, खुशी चौहान , खुशी राघव , दीक्षा, प्रियांशु, विवेक , दक्ष , निखिल, आयुष्मान और शिवांगी शामिल हैं। सभी स्टूडेंट्स ने पूरी लगन एवं मेहनत से इसकी तैयारी की है जिनकी कला का दमदार परिचय इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेगा। इस चित्रकला में छात्रों का मार्गदर्शन करने व उनकी प्राकृतिक प्रतिभा को उभारने में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित मशहूर कला विशेषज्ञ पी .के . रॉय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

You cannot copy content of this page