चार दिनों में 27 लाख रूपए की 52 बिजली चोरियां पकड़ी गयीं

Font Size

गुरुग्राम : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गुरुग्राम के सिटी डिवीज़न के कार्यकारी अभियंता अमित कम्बोज के नेतृत्व में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान जारी है| कार्यकारी अभियंता अमित कम्बोज ने बताया कि रविवार से चले इस अभियान में लाखों रूपए की बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है| बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं और यह अभियान लगातार जारी रहेगा|

उन्होंने बताया कि गत चार दिनों में 27 लाख रूपए की 52 चोरियां पकड़ी जा चुकी हैं| रविवार 15 जनवरी को सिटी डिवीज़न में 11 लाख रूपए की 27 चोरियां पकड़ी गई| इसी तरह सोमवार 16 जनवरी को न्यू पालम विहार उपमंडल में 4 लाख रूपए की 8 चोरियां, मंगलवार 17 जनवरी को कादीपुर उपमंडल में 9 लाख रूपए की 11 चोरियां, बुधवार 18 जनवरी को न्यू कालोनी उपमंडल में 3 लाख रूपए की 6 चोरियां पकड़ी गई|

कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के कंप्यूटराइज्ड डाटा और विवरण की जांच की जा रही है तथा कम खपत वाले उपभोक्ताओं के मीटरों व लोड की जांच की जाएगी| जिन फीडर और ट्रांसफार्मर पर लाइन लोस अधिक है वहां बिजली चोरी पकड़ने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है| किसी भी हालत में बिजली चोरों को बक्शा नहीं जायेगा|

You cannot copy content of this page