वरिष्ठ कांग्रेसी एन डी तिवारी व बेटा रोहित भाजपा में शामिल !

Font Size

तिवारी ने अपने बेटे रोहित के लिए कुमाऊं रीजन से टिकट माँगा 

नई दिल्ली : मिडिया की कह्ब्रों के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर ने बुधवार को दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली। बताया जा रहा है कि तिवारी अपने बेटे रोहित के लिए कुमाऊं रीजन से टिकट चाह रहे हैं, जिसके लिए बीजेपी तैयार हो गई है।

लगता है कि उत्तराखंड में भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की बाढ़ आ गयी है. गत  16 जनवरी को 40 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद उत्तराखंड के दिग्गज नेता और प्रदेश के सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। अब बुधवार को दिग्गज कांग्रेसी श्री तिवारी अपने बेटे के भविष्य की खोज में भाजपा में शामिल हो गए.

कांग्रेस में रह्ते हुए श्री तिवारी केंद्रीय मंत्री, मुख्या मंत्री और राज्यपाल रहे और अब बेटे की बारी आई तो भाजपा में चले आया. बताया जाता है कि श्री तिवारी कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाखुश हैं साथ ही कांग्रेस नेतृत्व भी उन्हें तवज्जों नहीं दे रहे हैं . इसलिए उन्होंने भाजपा का दमन पकड़ लिया.

इसी तरह अपने करियर में हर बार एमएलए और कैबिनेट मंत्री रहने वाले यशपाल आर्य ने 8 साल तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद भी संभाला था। वह प्रदेश की पहली निर्वाचित विधानसभा के वे अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे. लेकिन हाल में बदले राजनितिक परिस्थितियों का कारण उन्होंने भी कमल को हाथ में ले लिया.

 

एन डी तिवारी का इतिहास : 

– 91 साल के एनडी तिवारी अविभाजित उत्तर प्रदेश के तीन बार सीएम रहे.

-2002 में उत्तराखंड बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक इस राज्य के भी सीएम रहे।

– 1986-1987 में वे राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे

– 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे

– 2009 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने पर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा

 

कौन है रोहित शेखर ?

 

-रोहित शेखर , एनडी तिवारी और उज्ज्वला शर्मा के बायोलॉजिकल बेटे हैं

– 2013 में शेखर ने कोर्ट में मामला दायर किया जिसमें दावा किया गया था कि रोहित    के बायोलॉजिकल पेरेंट्स नारायणदत्त और उज्ज्वला शर्मा हैं

–  डीएनए टेस्ट से इनकार करने के बाद तिवारी इसके लिए तैयार हो गए

– टेस्ट रिजल्ट में रोहित का तिवारी का बायोलॉजिकल बेटा होना साबित हुआ

– 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर पास कर शेखर को एनडी तिवारी का बायोलॉजिकल बेटा घोषित कर दिया था

– 22 मई 2014 को तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से शादी कर ली

 

You cannot copy content of this page