शब्दों की मर्यादा भूले अभय चौटाला !
फतेहाबाद : कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा महात्मा गांधी पर विवाविद टिप्पणी करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इनेलो नेता अभय चौटाला मुख्यंमत्री पर बोलते हुए शब्दों की मर्यादा भूल गए। फतेहाबाद में एस.वाई.एल. कैनाल मुद्दे को लेकर जिला कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नपुंसक कह डाला। एस.वाई.एल. पर सी.एम. द्वारा प्रधानमंत्री से समय न मांगने के मामले पर सी.एम. को कोसते हुए अभय चौटाला अपशब्द कह गए। अभय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 2 महीने बीत गए हैं लेकिन इसके बाद भी SYL के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने मुलाकात नहीं की। ऐसे में ये दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कितना नपुंसक है।
इससे पहले रविवार को रोहतक पहुंचे अभय चौटाला ने सीएम को निशाने पर लिया था। सीएम पर हमला बोलते हुए अभय चौटाला ने पीएम से समय न लेने पर उनके इस्तीफे की मांग भी की थी। इनेलो नेता अभय चौटाला ने एसवाईएल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया था। चौटाला ने कहा था कि एसवाईएल मामला कोर्ट में होने की बात कहकर सीएम झूठ बोल रहे हैं। इस पर संवैधानिक पीठ का फैसला आ गया है और यह अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित नहीं है। एऐसे में सीएम को अपना पद छोड़ देना चाहिए।