श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया
अयोध्या : दीपावली की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में अयोध्या का दौरा किया और भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन किये तथा उनकी पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर स्थल पर पवित्र परियोजना से जुड़े श्रमजीवियों तथा अन्य लोगों से बातचीत भी की।
इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों से निर्माण की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मंदिर क्षेत्र से सभी प्रमुख स्थलों का निरिक्षण किया. पीएम मोदी ने गर्व गृह में पूजा अर्चना की और उसके स्वरुप पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, श्री राम जन्म बुमी न्यास के महासचिव चम्पत राय और कई अधिकारी भी मौजूद थे.