आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस की लहर : हनुमान वर्मा

Font Size

हिसार 11 अक्टूबर  । कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी वक्तव्य में कहा कि आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस बड़े अन्तर से जीत हासिल करेगी । कांग्रेस का मुकाबला किसी पार्टी से नहीं है । आदमपुर में सिर्फ कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है । उन्होंने कहा कि जैसे ही सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा आदमपुर में आते तो हजारों की भीड़ उनके साथ आ जाती है । ये इसी बात का परिचायक है कि कांग्रेस आ रही है भाजपा जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के कुशासन से हर वर्ग दुःखी और अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं । ये चुनाव भाजपा के 8 साल के कार्यकाल बनाम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल में किए गए हरियाणा के जनहित के कार्य पर लड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि श्री  हुड्डा  के कार्यकाल में स्कूलों का निर्माण हुआ, अध्यापकों भर्ती हुई । युवाओं को रोजगार दिया गया । एक तरफ किसानों को फसलों का उचित दाम दिया गया तो दूसरी तरफ प्रदेश में नये उद्योग लगाए गए .

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि  खट्टर सरकार के कार्यकाल में जहां नये स्कूल बनाना तो दूर, जो स्कूल बने हुए थे वो भी  बन्द कर दिए गए । बच्चे स्कूलों के सामने बैठ कर अध्यापकों के लिए आन्दोलन कर रहे हैं । नये  उद्योग लगाना तो दूर सिर्फ अंबानी, अडानी के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता । किसानों की फसलों पर MSP नहीं । हर रोज कानून की धज्जियां उड़ती हैं कानून व्यवस्था बदहाल है । दलित पिछड़ों के अधिकारों पर हर रोज डाका सरकार द्वारा डाला जा रहा है .

वर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई का आदमपुर में चुनाव जीतने का कारण था कांग्रेस का वोट बैंक , जो वोट बैंक आज भी कांग्रेस का है । आज आदमपुर के लोग बड़ी बेसब्री से 03 नवम्बर का इन्तजार कर रहे हैं ताकि कुलदीप बिश्नोई के बेटे को वापिस विदेश भेजा जा सके।
वर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार सतेन्द्र सिंह को बनाया है जो बड़ी बढ़ बढ़ कर बात कर रहे हैं । हम सतेन्द्र सिंह से पूछना चहाते हैं कि अगर आपको कांग्रेस इतनी ही बुरी लगती है तो पिछले दिनों क्यों दिल्ली में चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आगे पीछे चक्कर लगा रहे थे ।

उन्होंने कहा कि सतेन्द्र सिंह ने कांग्रेस से टिकट की डिमांड की थी . जब श्री  हुड्डा ने मना कर दिया तो उनकों  कांग्रेस बुरी लगने लगी । उन्होंने आरोप लगाया कि 06 अगस्त को तालकटोरा रोड पर 15 न0 कोठी में हुड्डा जी की हाजरी मार रहे थे। उन्होंने कहा कि  एक काम बता दें जो हुड्डा कार्यकाल में ग़लत हुआ हो । जो दिल्ली में स्वयं स्कूल बंद करवा रहे हैं उनके मुंह से शिक्षा की बात अच्छी नहीं लगती । जो‌ हरियाणा के हक के पानी के लिए पंजाब में जाकर कहते हैं कि SYL के पानी पर हरियाणा का कोई हक नहीं उन्हें आदमपुर में वोट मांगने ओर अपने आपको किसान कहने का कोई हक नहीं है ।

You cannot copy content of this page