Font Size
सहकारी आवास समितिया विषय पर जिला स्तरीय विचार गोष्ठी
सहकारी आंदोलन के अच्छे पहलुओं से अवगत करवाएं : ओमबीर सिंह
गुरुग्राम। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटिड (हरकोफैड) द्वारा आज गुरुग्राम के सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय में ‘सहकारी अधिनियम, नियम एवं सहकारी आवास समितिया उपनियम’ विषय पर जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए हरकोफैड पंचकूला के निदेशक ओमबीर सिंह ने कहा कि हरकोफैड का प्रयास है कि राज्य के सहकारी क्षेत्र के जुड़े प्रत्येक सदस्य तक पहुंच बनाते हुए उन्हें सहकारी आंदोलन के अच्छे पहलुओं से अवगत करवाया जाए और उन्हें जागरूक किया जाए।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित सेवा निवृत प्रोफेसर डा. डी एन आर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय व अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता पूर्वक कार्य कर रही सहकारी समूह आवास समितियों के माध्यम से काफी हद तक आवास समस्या से छूटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने सहकारी आवास समितियों के समक्ष उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के बारे में सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्रों का संतोषजनक समाधान बताया। साथ ही उन्होंने समझाया कि कौन सी सावधानियां रखी जानी चाहिए जिससे कि समस्याएं उत्पन्न ही ना हो।
ऊर्जा मंत्रालय नई दिल्ली से आए रमेश कुमार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आग्रह किया कि अधिनियम का उपयोग जन कल्याण के लिए किया जाना चाहिए, ना कि निजी स्वार्थ के लिए। उन्होंने सहकारी बंधुओं को समझाया कि हमें जिस सूचना की आवश्यकता हो, स्पष्ट तौर पर केवल वही सूचना मांगी जानी चाहिए जिससे कि अधिनियम का उद्देश्य पूरा हो।
केंद्रीय सहकारी बैंक गुडग़ांव के सहायक प्रबंधक जितेंद्र यादव ने अपने संबोधन मे कैशलैस प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाते हुए इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने सभी से कैशलैस लेनदेन की अपील भी की। सहकारी शिक्षा अधिकारी कांफैड मनोज कुमार गोयल ने इस मौके पर सहकारिता द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताते हुए इसे सफल जीवन का श्रेष्ठतम माध्यम बताया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान से जुडऩे व सकारात्मक सोच के साथ दैनिक क्रिया की आदत डालते हुए देश को सुंदर बनाने का सभी से आग्रह किया।
इस अवसर पर सहकारी समितियां गुरुग्राम के निरीक्षक अनिल कुमार तथा सहकारी शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में कृषि ग्रामीण विकास बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश संागवान, दी गुडग़ांव जिला सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ लिमिटिड के चेयरमैन कुलदीप कटारिया, पूर्व चेयरमैन भूप सिंह कटारिया तथा अन्य वरिष्ठ सहकारों ने भाग लिया।