पंजाब में अब एक MLA 1 Pension क़ानून लागू !

Font Size

चंडीगढ़ :  पंजाब में अब एक MLA 1 Pension क़ानून लागू हो गया है ! यह घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की. उन्होंने कहा कि पंजाब में अब विधायकों को मिलेगी सिर्फ़ 1 कार्यकाल की पेंशन. अब जनता के टैक्स का पैसा नेताओं पर ख़र्च नहीं होगा. जनता के पैसे से जनता को ही मिलेगी सुविधाएं. उन्होंने कहा कि पहले जितनी बार एम् एल ए बनते थे अलग अलग टर्म की पेंशन मिलती थी. इससे सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ता था. इसका कानून लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कई एम् एल ए तो एम् एल ए और सांसद दोनों की पेंशन लेते थे. अब एक ही पेंशन दी जायेगी.

You cannot copy content of this page