Font Size
पुन्हाना-नगीना रोड पर जाम
यूनुस अलवी

गांव झिमरावट निवासी असरू का कहना है कि उसकी पत्नि कई दिन से बिमार है। उसके इलाज के लिये वह बैंक से पैसे निकलवाने के लिये आ रहा है लेकिन जब भी उसका नंबर आता है तो बैंक में कैश नहीं कहकर बंद कर दिया जाता है। उनका कहना है कि गुस्साये लोगों ने रोड पर जाम कर दिया उसके बाद पुलिस कर्मियों ने जाम लगा रहे लोगों पर डंडे बरसा दिये। पुलिस कर्मियों ने उस पर भी डंडे मारे जिससे उसके पैर में चोट आ गई।

गंगवानी निवासी शाहिद, ऐचवाडी निवासी इरफान और प्रदीप का कहना है कि पिगनवंा स्टेट बैंक के अधिकारी, पुलिस और कस्बे के वीआईपी लोग मिलकर लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। पुलिस अपने चहेतों को बिना लाईन के अंदर घुसा देते हैं। उनका कहना है कि वह पिछले पांच दिन से बैंक से पैसे निकलवाने के लिये सुबेह चार-पांच बजे आ जाते हैं और कभी 12 बजे तो किसी दिन एक बजे कैश ना होने का बहाना बनाकर बैंक को बंद कर दिया जाता है। उनका आरोप है कि जब लोग कुछ बोलते हैं तो पुलिस वाले लोगों पर लाठी बरसाते हैं और गाली गलौंच करते हैं।
क्या कहते हैं बैंक मैनेजर ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि शाखा पिनगवां के मैनेजर कुमार राहुल रंजन का कहना है कि उनके पास पीछे से कैश कम आता है जिसकी वजह से ये परेशानी होती है। वहीं उन्होने करंट अकाउंट वाले व्यापारियों और दुकानदारों पर आरोप लगाया कि वे बैंक में पैसे जमा नहीं कर रहे हैं। बैंक में जमा करने कि बजाये पैसों को अपने पास ही रख रहे हैं। जब तक पैसों का आदान प्रदान नहीं होगा यही परेशानी बनी रहेगी।