नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास (CBSE 10th Result) की परीक्षा में 94.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.
इसके अलावा स्टूडेंट्स parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इससे पूर्व बोर्ड ने आज सुबह ही 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम भी जारी किए थे.
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई (CBSE) ने क्लास 10 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक किया था . देश सभी राज्यों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया गया था.
इस साल 21 लाख बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है. बोर्ड परीक्षा जून में खत्म हो गई थी, तभी से बच्चों को बोर्ड रिजल्ट का इंतजार था. सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 94 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं वहीं इस परीक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. दूसरे टर्म का रिजल्ट घोषित हुआ है. पहले टर्म के रिजल्ट फरवरी में बता दिए गए थे. इस साल 94.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जिनमें 95.21 लड़कियां और 93.83 प्रतिशत लड़के हैं.
कैसे देखें परीक्षा परिणाम ?
1. ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2. कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
6.इसका प्रिंट निकाल लें.