गुरुग्राम, 23 जून । गुरुग्राम जिला परिषद के विभिन्न वार्डों को अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षित करने को लेकर शुक्रवार 24 जून को होने वाला ड्रॉ स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुग्राम ज़िला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि यह ड्रॉ पटौदी-हेली मंडी नगर परिषद की अधिसूचना जारी होने के कारण स्थगित किया गया है क्योंकि पटौदी और हेलीमंडी नगरपालिकाओं को मिलाकर नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव है। इसमें साथ लगते दस गाँवों को भी शामिल किया जाएगा । इसी कारण से ज़िला परिषद के वार्डों की वार्डबंदी प्रभावित होगी। अतः फ़िलहाल ज़िला परिषद के महिलाओं, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किए जाने वाले वार्डों के लिए ड्रा को स्थगित कर दिया गया है। भविष्य में जब भी ड्रा होगा, इसकी पहले सूचना दे दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार गांव नरहेड़ा, ज़नौला, रामपुरा, छावन, मिलकपुर, मिर्ज़ापुर, मुबारकपुर, देवलावास, हेड़ाहेडी तथा खानपुर को नई गठित की जाने वाली पटौदी मंडी नगर परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव है।