मेवात के लोगों को अब पलवल के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे
अब से पहले पलवल में चल रहा था मेवात का रेनीवेल डिविजन
यूनुस अलवी
मेवात : पुन्हाना से निर्दलीय विधायक रहीश खान ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा सरकार ने पुन्हाना को रैनीवैल परियोजना डिविजन को मंजूरी देने हुऐ 14 पद शैंशन किये हैं। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर डिविजन कि मंजूरी दी है जिसमें रैनीवैल परियोजना का एक कार्यकारी अभियंता, एक एसडीओ, चार जेई, एक डिविजनल एकाउंटेंट, एक हेड कर्लक, एक ड्राफ्समैन, दो असिस्टेंट, दो कर्लक और एक सब डिविजनल कर्लक सहित कुल 14 पद मंजूर कर दिये हैं। उन्होने बताया कि एक सप्ताह के अंदर ये डिविजन अपना काम करना शुरू कर देगा। जल्द ही सभी अधिकारियों के पुन्हाना में नियुक्ति के आदेश दे दिये जाऐगें।
विधायक ने बताया कि पुन्हाना को उपमंडल बनाने, बिछौर और पिनगवां को थाने बनाने, पिनगवां को खंड बनाने, टूंडलाका में सीआरपीएफ कैंप की मंजूरी देने, पुन्हाना में गर्ल कॉलेज खोलने और पिनगवां में मेवात मॉडल स्कूल को मंजूरी देने बाद बाद पुन्हाना को रैनीवैल का डिविजन बनाना मुख्यमंत्री का सबसे बडा काम है। उन्होने बताया कि अब मेवात के रैलीवैल से सम्बंधित पीने के पानी कि समस्या के लिये लोगों को पलवल के चक्कर काटने नहीं पडेगें। रहीश खान का कहना है कि जिन कामों को अब से पहले कि सरकारें पिछले 50 साल में नहीं कर सकी वे काम भाजपा सरकार ने केवल दो साल में कर दिखाये हैं। उन्होने कहा कि अब जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती है। सबका साथ सबका विकास का नारे के तहत ही लोगों के काम हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि फरीदाबाद के नगर निगम के चुनावों में एक तरफा भाजपा कि जीत से साबित हो गया है कि जनता ने नोंटबंदी के फैंसले को सही माना है। वहीं उन्होने यह भी दावा किया कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा ही अपना पर्चम लहराऐगी।