पुन्हाना की तीन पीएचसी सहित 5 अस्पतालों में डाक्टर नियुक्त

Font Size

सभी डाक्टरों को अपनी-अपनी पीएचसी में ज्वाईन करने के आदेश दे दिये हैं: डिप्टी सीएमओ

यूनुस अलवी

मेवात : काफी समय से बिना डाक्टरों के चल रही मेवात जिला की आधा दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों कि नियुक्ति के आदेश दिये हैं। बिना डाक्टरों के ये पीएचसी स्वास्थ्य सेवाओं की जगह केवल डिलेवरी हट बन कर रहे गये थे। अस्पतालो में मेडिकल ऑफिरों के नियुक्त हो जाने से अब लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाऐं मिलने कि उम्मीद जगी है। अभी भी तिगांव सहित कई पीएचसी अस्पताल बाकी हैं जिनमें कोई डाक्टर नियुक्त नहीं हैं।
 
    जानकारी के अनुसार स्वाथ्य विभाग ने पुन्हाना उपमंडल की पिनगवां पीएचसी में डाक्टर ब्रिजेश, पीएचसी जमालगढ में डाक्टर मनप्रीत, पीएचसी शिकरावा में डाक्टर टीआर पराषर को तैनात किया गया है। इसके अलावा नूंह खंड कि उजीना पीएचसी में डाक्टर चांद सिंह और सुडाका में डाक्टर हेमंत को बतौर मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मेवात जिला के डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर एसके कौषिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर सभी पांचों डाक्टरों को अल-आफिया सामान्य अस्पताल से पीएचसी में नियुक्त करने के आदेश आये हैं। उन्होने बताया कि सभी डाक्टरों को तुरंत ज्वाईन करने के आदेश दे दिये गये है। उन्होने बताया कि अब अल-आफिया अस्पताल में करीब 10 डाक्टर ही रहे गये हैं।
 

    पुरानी बोतल में सरकार ने नई शराब भरी: आफताब अहमद

 
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री आफताब अहमद का कहना है कि सरकार द्वारा मेवात जिला कि पांच अस्पतालों में जो डाक्टर नियुक्त किये हैं वे सभी मेवात की मांडीखेडा अलआफिया अस्पताल से लगाऐ गये हैं। जबकी सरकार ने मेवात कि अस्पतालों में बहार से एक भी डाक्टर नियुक्त नहीं किया है। उन्होने बताया कि कांग्रेस के राज में बनी पीएचसी और अस्पतालों में भाजपा सरकार ने दो साल में एक भी डाक्टर नियुक्त नहीं किया है। जबकी दो साल पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गत वर्ष नूंह में कहा था कि 31 मार्च 2016 तक मेवात कि सभी अस्पतालो में डाक्टर नियुक्त कर दिये जाऐगें। जबकी इन अल-आफिया अस्पताल में पहले से ही डाक्टरों कि भारी कमी है। आफताब अहमद का कहना है कि सरकार ने अस्पतालों में डाक्टरों कि नियुक्त के नाम पर पुरानी बोतल में नई शराब भरने का काम किया है। उन्होने सरकार ने मेवात कि अस्पतालों में डाक्टरों के खाली पडे पदों को तुरंत भरने कि मांग करते हुऐ कहा कि जिससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं मिल सकें।
पुन्हाना की तीन पीएचसी सहित 5 अस्पतालों में डाक्टर नियुक्त 2

You cannot copy content of this page