रेलवे मंत्रालय का रेल यात्रियों के लिए बड़ा फैसला

Font Size

नई दिल्ली : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे ने एक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है. टिकट बुकिंग में यह वृद्धि ऐसे उजर के लिए लिया गे है जो कि आधार से लिंक नहीं है. दूसरी तरफ एक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा को अब 24 टिकट कर दिया गया है, जो यूजर अकाउंट  आधार से जुड़ा हुआ है. ऐसे अकाउंट से टिकट बुक करने वाले यात्रियों में से एक यात्री का सत्यापन आधार के माध्यम से संभव होता है ।

वर्तमान में, आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप पर एक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं जो आधार से लिंक नहीं है.  दूसरी तरफ एक महीने में अधिकतम 12 टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप पर एक  ऐसे यूजर आईडी द्वारा ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं जो आधार से लिंक किया गया है और बुक किए जाने वाले टिकट में से एक यात्री आधार के माध्यम से सत्यापन योग्य है।

You cannot copy content of this page