गोल्ड टेस्टिंग लैब से गोल्ड व नगदी चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार : 600 ग्राम गोल्ड व एक मोबाईल फोन बरामद

Font Size

गुरुग्राम :  गुरुग्राम पुलिस ने गोल्ड टेस्टिंग लैब से गोल्ड व नगदी चोरी करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी से  600 ग्राम गोल्ड व एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है ।

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार :

▪️दिनांक 23.04.2022 को ओम कम्प्युटर गोल्ड टेस्टिंग लैब के मालिक ने थाना में शिकायत दी कि लैब में काम करने वाला कर्मचारी गोल्ड व नगदी चोरी करके भाग गया है। इस कर्मचारी को लगभग2 महीने पहले ही नौकरी पर रखा था। इस सम्बन्ध में थाना शहर, गुरुग्राम में धारा 381, 407 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️इस अभियोग में निरीक्षक नरेन्द्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने पारंपरिक व तकनीकी तफ्तीश करके लैब से गोल्ड व नगदी चोरी करने वाले कर्मचारी राजेन्द्र शंकर सालूनके उम्र 36 वर्ष को दिनांक 29.04.2022 को सांगली, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया तथा अदालत के सम्मुख पेश कर आरोपी को 04 दिन के ट्रान्जिट रिमाण्ड पर लिया गया था। पुलिस टीम आरोपी के कब्जा से लगभग 33 लाख रुपये कीमत का 600 ग्राम गोल्ड, 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा आरोपी को दिनांक 02.05.2022 को अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

You cannot copy content of this page