crime news
क्या था पूरा मामला- स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2020 को तत्कालीन थानाधिकारी कमलेश मीणा द्वारा आरोपियों की ओर से चलाई जा रही अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियॉं पर दबिश दी गई थी जहां मुलजिमान अवैध भट्टियॉं चलाकर शराब निकालते हुये मिले लेकिन दूरी अधिक होने व रास्ता खराब होने से मुलजिमान पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे व मौके से 10 लीटर तैयार अवैध हथकड शराब को जब्त करते हुए करीब 2000 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया था।
तभी से आरोपी अमर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रायसिक्ख निवासी ग्राम खेडली अलीमुद्वीन थाना जुरहरा व प्रताप सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रायसिक्ख निवासी ग्राम खेडली अलीमुद्वीन थाना जुरहरा फरार चल रहे थे। जिनको मंगलवार दिनांक 19.04.2022 को मुखबीर की सूचना पर सहसन चौराहा कस्बा जुरहरा से गिरफतार किया गया।
crime news crime news crime news