जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: ग्राम पंचायत नौनेरा के पूर्व सरपंच धनराज चौधरी के द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत नौनेरा में नरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रशासन पर फर्जी भुगतान उठाए जाने की शिकायत करते हुए उपखंड अधिकारी कामां को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन में पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया है कि पोखर खुदाई एवं सुरक्षा दीवार ललोपुर पोखर नौनेरा व ग्रेवल सड़क निर्माण ग्राम पंचायत से पखरपुर की ओर नौनेरा में मस्टरोल जारी की गई थी लेकिन यहां आज तक कोई कार्य नहीं किया गया है और बिना कोई कार्य कराए ही ग्राम पंचायत सरपंच, नरेगा जेईएन, नरेगा एलडीसी व मेटों के द्वारा मिलीभगत करके भुगतान को फर्जी तरीके से उठा लिया गया है।
पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया कि सरपंच के द्वारा अपने परिवारी जनों व करीबियों के नामों को मस्टरोल में चला कर फर्जी भुगतान उठाया जा रहा है उन्होंने उपखंड अधिकारी कामां से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।