आरोपियों के कब्जे से चार बाइकें भी जब्त
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर, इंजन नंबर व चेचिस नंबर बदलकर बाइक चलाने के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से फर्जी इंजन नंबर व चेचिस नंबर गोदकर चलाई जा रही 4 बाइकों को भी जब्त किया गया है।
जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध वाहनों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जुरहरा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर उपयोग में ली जा रही 4 मोटरसाईकिलों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 22.03.2022 को गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भण्डारा के कच्चे रास्ते से होते हुये चार व्यक्ति आ रहे हैं जिनके पास चोरी की खरीदी हुई मोटरसाईकिलें हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा चैक पोस्ट सौनोखर पर पहुंचकर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई तो भण्डारा के कच्चे रास्ते से चार व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाईकिलों आए जिन्हें रुकवाकर बाइकों के कागजात मांगे गए और बाइकों के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर व इंजन नंबरों को चेक किया गया तो वे सभी फर्जी पाए गए जिस पर पुलिस टीम के द्वारा चारों बाइकों को जब्त करते हुए अकरम पुत्र आशु जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम दौज थाना दौज फरीदावाद, तौफिक पुत्र इसरु जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम जुरहरी थाना जुरहरा, यूनुस पुत्र अकवर जाति मेव उम्र 22 साल निवासी नगला बादीपुर थाना कामां व साकिम पुत्र रख्खी जाति मेव उम्र 20 साल जाति मेव निवासी ग्राम सतपुडा थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया गया है साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
कौन-कौन रहे पुलिस टीम में शामिल-
थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त कार्रवाई में उनके अलावा एएसआई मुकुट सिंह, हैडकांस्टेबल बहादुर सिंह, कांस्टेबल सोनेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, ओमप्रकाश चालक, साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर से एएसआई बल्देव सिंह, हैडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमर सिंह, यतेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द, चुन्नी सिंह, महेन्द्र शामिल रहे।