जुरहरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पुलिस पर फायरिंग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Font Size

जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि माह फरवरी में थाना साईबर अपराध रोहिणी दिल्ली के एक मामले में वांछित आरोपी जुनेद पुत्र गनी जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी को पुलिस टीम पर जानलेवा हमला व फायरिंग करके पुलिस गिरफ्त से छुडाकर ले जाने के सम्बन्ध में जुरहरा थाने पर मुल्जिमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था .

इसमें फरार चल रहे मुलजिमान शाहिद पुत्र गनी मौहम्मद जाति मेव उम्र 34 साल निवासी गांवडी थाना जुरहरा, साजिद उर्फ मौनू पुत्र गनी मौहम्मद जाति मेव उम्र 33 साल निवासी गांवडी थाना जुरहरा, फरीद पुत्र गनी मौहम्मद जाति मेव उम्र 29 साल निवासी गांवडी थाना जुरहरा, आरिफ पुत्र आसू उर्फ ऐसू जाति मेव उम्र 30 साल निवासी गांवडी थाना जुरहरा, अजरू उर्फ अशरू पुत्र रूस्तम जाति मेव उम्र 66 साल निवासी गांवडी थाना जुरहरा को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

थाना अधिकारी ने बताया कि जुरहरा थाने के प्रकरण संख्या 28/22 धारा 353, 224, 225, 307 भा.दं.सं. के वांछित मुलजिमान की गिरफतारी के लिए ग्राम गांवडी में काफी दिनों से लगातार दबिशें दी जा रही थी। दिनांक 22.03.2022 को मुखबीर की सूचना पर सौनोखर चौराहे पर नाकाबन्दी के दौरान आरोपीयों को गिरफतार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के अलावा कांस्टेबल महेश चन्द, खेलसिंह, सत्येन्द्र सिंह, गजन सिंह चालक शामिल रहे।

You cannot copy content of this page