पंजाब में भगवंत मान सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला : 25 हजार सरकारी नौकरियों पर होगी भर्ती

Font Size

चंडीगढ़ :  पंजाब में भगवंत मान सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में रोजगार की दृष्टि से बड़ा फैसला किया है.  मुख्यमंत्री भगवंत ,मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 25 हजार सरकारी नौकरियों की भर्ती करने पर मुहर लगाई गई है. बेरोजगारी के मुद्दे किये गए वायदे पर अमल करने की दिशा में यह पहला कदम है. इनमें से दस हजार वेकेंसी पुलिस विभाग में निकाली जायेंगी जबकि 15 हजार पद बाकी सरकारी विभागों में भरे जायेंगे .

भगवंत मान  कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार एक महीने में ये वेकेंसी निकाली जाएंगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार  लाने, रोजगार के अवसर पैदा करने, 300 यूनिट फ्री बिजली देने सहित कई वायदे किये थे .

इसके साथ ही आप नेता ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का भी वायदा किया था.

उन्होंने पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त और नशीली दवाओं के व्यापार से मुक्त बनाने का भी वायदा किया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 23 मार्च को ‘शहीद दिवस ‘ पर राज्य में एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन लांच की जाएगी.

लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री के रूप में 16 मार्च को शपथ ली थी.

You cannot copy content of this page