दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल : 24 घंटे में 331 मामले , नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 142 मामलों की पुष्टि

Font Size

नई दिल्ली :   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है . पिछले 24 घंटे में 331 मामलों की पुष्टि हुई है, जो 9 जून के बाद सबसे अधिक  है. इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 36 मरीजों की मौत हुई थी.

नए मामले के बाद संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14,43,683 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं इनमें से 14,17,288 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. अब तक  25,106 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 1289 मरीजों का इलाज चल रहा है.

शहर में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102 मामले आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 142 मामलों की पुष्टि हो चुकी है .

दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के कारण सोमवार को रात 11 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मरीजों और गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने वाले लोगों और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी.

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: