वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा आगामी रविवार को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करेगा

Font Size

गुरुग्राम । 24 दिसंबर । वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा आगामी रविवार को गुरुग्राम जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन कर रहा है । इस अवसर पर पवन जिन्दल, प्रांत संघचालक हरियाणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्य अतिथि होंगे।
ज्ञात रहे 26 दिसंबर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस भी होता है ।

 

गर्वर्मेन्ट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर-14, मेहरौली रोड़, गुरुग्राम में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम को बिरसा मुण्डा के भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन एवं समाजोत्थान मे किये गये योगदान के सन्दर्भ मे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जगदीश ग्रोवर, माननीय महानगर संघचालक गुरुग्राम (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा आनन्द भारद्वाज (दिल्ली प्रांत महामंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम मुख्य वक्ता रहेंगे।

सुधीर सिंगला (विधायक, विधानसभा हरियाणा) इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि तथा नवीन गोयल (प्रदेश प्रमुख, पर्यावरण संरक्षण भाजपा हरियाणा), राजेश झोलदेव (चीफ कमर्शियल ऑफिसर, सेम्बकॉर्प ग्रीन इन्फ्रा लिमिटेड), राहुल बहुखण्डी (अध्यक्ष, भरोसा फाऊंडेशन), नरेन्द्र कुमार बैरागी (अखिल भारतीय बैरागी महासभा कार्यवाहिक राष्ट्र अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष बैरागी समाज हरियाणा), यशपाल प्रजापत (प्रदेश अध्यक्ष, प्रजापत समाज हरियाणा) तथा नरेश चावला (मेम्बर ग्रीवेन्स कमेटी, गुरुग्राम) उपस्थित रहेंगे। ।

 

कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुति डॉ० अशोक दिवाकर (निदेशक अशोक सिंघल वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गुरुग्राम) करेंगे।

You cannot copy content of this page