15 पार्टी पदाधिकारी भाजपा से निष्कासित : गोपाल शर्मा

Font Size

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप 

जयशंकर सुमन 

फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर रहे तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 15 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सभी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं जबकि कई पार्टी की अनुमति के विना नगर निगम चुनाव में उतर  गए हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जायेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई करने में पार्टी नहीं हिचकेगी और उन्हें बाहर का दरवाजा दिखया जायेगा .

सोमवार को भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर किया गया है उनमे दिनेश बंसवाल-उपाध्यक्ष सिही मंडल, सतीश अधाना-युवा मोर्चा, रवि सोनी-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा, मनोज बाल्यान युवा मोर्चा, रवि कश्यप, रेखा चौहान-जिला सचिव महिला मोर्चा, नेत्रपाल, यशपाल भल्ला-जिला कार्यकारिणी सदस्य, बिजेन्द्र बाल्मीकि, इंजीनियर राकेश, कुंवर बालू सिंह, दीपक चौधरी, राजकुमार, गजेसिंह, जोगेन्द्र एवं लक्ष्मीचंद गरीब शामिल हैं.

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अनुसार इन्हें  पार्टी से आज तुरन्त प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सर्वोपरि है. जो कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों के विरूद्ध काम करेगा उसके खिलाफ अनुशासत्मक कारवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page