स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में कोविड- 19 सीरो सर्वेक्षण के तीसरे दौर का किया आरंभ

Font Size

सर्वे के लिए लगभग 2200 मेडीकल स्टाफ को लगाया :  अनिल विज

सर्वे की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर होगी प्रस्तुत

हरियाणा में पिछले एक महीने में कोविड के 15 से नीचे मामले

चण्डीगढ़, 7 सितंबर :  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज यहां राज्य में कोविड- 19 सीरो सर्वेक्षण के तीसरे दौर का आरंभ किया। उन्होंने बताया कि सीरो सर्वे का पहला दौर अगस्त, 2020 में आयोजित किया गया था जिसमें कोविड-19 की व्यापकता 8 प्रतिशत पाई गई थी। इसी प्रकार, दूसरा दौर अक्टूबर, 2020 में आयोजित किया गया था जिसमें कोविड-19 की व्यापकता 14.8 प्रतिशत पाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस सर्वे को करने के लिए लगभग 2200 मैडीकल स्टाफ को लगाया गया है तथा इस सर्वे की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत कर दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में कोविड के 15 से नीचे मामले आ रहे हैं और वे ऐसा मानते हैं कि हरियाणा जल्द कोविड फ्री स्टेट हो सकता है।

श्री विज ने यह जानकारी आज यहां सीरो सर्वे के तीसरे दौर की शुरूआत करने के दौरान दी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डाॅ वीना सिंह और निदेशक डाॅ उषा गुप्ता भी उपस्थित थी।

कैसे होगा इस बार का सर्वे

स्वास्थ्य मंत्री ने सीरो सर्वे के जानकारी देते हुए बताया कि सीरो सर्वे में यह देखा जाता है कि व्यक्ति के अंदर कितने एंटीबाॅडी बन चुके हैं और यह एंटीबाॅडी किस प्रकार तैयार हुई, इस सर्वे में यह भी पता लगाया जाएगा कि व्यक्ति के अंदर वैक्सीनेशन के अनुसार एंटीबाॅडी तैयार हुई है या कोरोना के संक्रमण के बाद एंटीबाॅडी विकसित हुई है। इसी प्रकार, इस सर्वे में यह भी पता लगाया जाएगा कि व्यक्ति के अंदर कोवैक्सीन या कोविशील्ड इत्यादि वैक्सीन के पहली व दूसरी डोज लेने के बाद कितने प्रतिशत एंटीबाॅडी तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सर्वे होगा जिसमें इन सभी चीजों के आधार पर सर्वे किया जाएगा।

सीरो सर्वें होगा व्यापक

श्री विज ने बताया कि यह सीरो सर्वे पिछले किए गए सीरो सर्वे से व्यापक होगा जिसमें 36,520 सैंपल लिए जाएंगें जबकि पिछले सर्वे में 18500 के लगभग सैंपल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि इस सर्वे में 6 साल से ऊपर के बच्चों को भी कवर किया जाएगा और यह सर्वें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रांेें में भी होगा। इस बार किए जा रहे सीरो सर्वें में 6 से 9 साल तक के लगभग 3600 बच्चों, 10 से 17 साल की आयु तक के 11 हजार और 18 साल से ऊपर के 22 हजार लोगों को शामिल किया जा रहा है। इस सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र के 60 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र 40 प्रतिशत लोगों को कवर किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस सर्वे को करने के लिए लगभग 2200 मैडीकल स्टाफ को लगाया गया है तथा इस सर्वे की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत कर दी जाएगी ताकि संभावित तीसरी कोरोना लहर के लिए तैयार के मापदंड बन सकें।

राज्य में 1.73 करोड़ लोग हुए वैक्सीनेट

श्री विज ने बताया कि अब तक हरियाणा में लगभग 1.73 करोड पात्र लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है और हम लगभग अपने लक्ष्य के नजदीक हैं क्योंकि वैक्सीनेशन ही एकमात्र कोरोना संक्रमण से बचाव का कवच है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लेागों को वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि यदि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आती है तो वह इतनी खतरनाक नहीं होगी।

अपील, इस साल अपने सभी त्यौहार घरों में ही रहकर मनाए

उन्होंने बताया कि त्यौहारों का सीजन आ रहा है और ऐसी आशंका है कि इससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिए हमने लोगों से अपील की है कि इस साल अपने सभी त्यौहार घरों में ही रहकर मनाएं, सामूहिक तौर पर न मनाएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि तीसरी लहर कोई रोक सकता है तो जनता ही अपनी अहम भूमिका निभाकर रोक सकती है।

हरियाणा जल्द ही आक्सीजन के मामले में होगा आत्मनिर्भर

श्री विज ने बताया कि पीएम केयर फण्ड से 42 आक्सीजन प्लांट हरियाणा को मिलें है और वे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, 139 आक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 50 बिस्तर से ऊपर के सरकारी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाने के आदेश दिए गए हैं तथा 50 बिस्तर से ऊपर के सभी निजी अस्पतालों को भी अपने यहां पीएसए प्लांट लगाने के लिए कहा गया है, यदि निजी अस्पताल अपने यहां आक्सीजन प्लांट नहीं लगाते हैं तो उनका लाईसेंस कैंसिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसा मानते हैं कि हरियाणा जल्द ही आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि इस बार किए जाने वाले सीरो सर्वे में स्पाइक प्रोटिन की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महीने हरियाणा को कोविड की 70 लाख डोज मिली है और सितंबर माह के दौरान ही हमने पात्र सभी लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि 18 साल से ऊपर की 1.90 करोड़ जनसंख्या पात्र लोगों की है और लगभग 1.25 करोड लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज देकर कवर करना है।

श्री अरोड़ा ने बताया कि अबकी बार किया जा रहा सीरो सर्वें प्रति व्यक्ति के अनुसार अन्य राज्यों द्वारा किए गए सीरो सर्वें में सबसे बड़ा सीरो सर्वें होगा। उन्होंने बताया कि आक्सीजन सिलंेडर, आक्सीजन कांस्नटेªटर इत्यादि का इंतजाम किया गया है और मैडीकल स्टाफ को प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया गया हैं तथा संबंधित दवाईयां का स्टाफ रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल व कालेज खोलने के संबंध में अध्यापकों को कैंप लगाकर वैक्सीनेट करने का काम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने ‘‘हरियाणा विलेज जनरल हैल्थ चैकअप स्कीम मोब ऐप’’ व पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित भी किया। अंत में स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डाॅ वीना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया

You cannot copy content of this page