ढिंढारा के स्वयं सहायता समूह को मिला राष्ट्रीय पुरष्कार

Font Size

ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार ने एक लाख रुपये देकर किया सम्मानित 

मेवात के डीसी ने समूह को दी मुबारकबाद

यूनुस अलवी

मेवात : तावडू खंड के गांव ढिंढारा में चल रहे मकसद स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय पुरूष्कार से सम्मानित किया गया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित समूह को भारत सरकार के ग्रामीण नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा एक लाख रूपये की राशी व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पूरे भारत से 30 स्वयं सहायता समूह को उत्किृष्ट कार्य के लिए ये सम्मान दिया गया। 

 

नूंह जिला के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला निदेशक ने बताया कि मकसद स्वयं सहायता समूह को 10 राष्ट्रीय समूहो मंे से चयनित किया गया था और पूरे हरियाणा अकेला स्वयं सहायता समूह इस अवार्ड को पाने मे सफल रहा। ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुरूश्कार समारोह शुक्रवार को नई दिल्ली में दिया गया।

 

अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि मकसद स्वयं सहायता समूह गांव ढिढारा से 12 महिलाये जुडी हुई हैं। इनका अपना स्वयं का कार्पस दो लाख 45 हजार का है। सरकार ने 15 हजार रिवोलविंग फण्ड तथा एक लाख 80 हजार रूपये सामूदायिक फण्ड के रूप मोहैया कराया। बैंक ने ढाई लाख की रांिश लोन के रूप में दी है और आपस में लोन के रूप 9 लाख 15 हजार की राशि से सब्जी की खेती झाडू का व्यापार , आटो रिक्शा तथा डेरी विकास के कार्य कर अपनी आजीविका चला रही है। 

 

 नरेश नरवाल ने बताया कि आर्थीक गतिविधियों के साथ-साथ समाजिक दायित्व भली भांती निरवाहन किया। समूह ने एकता महिला ग्राम संगठन के साथ मिलकर गावं ढिढारा को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले मे शोच मुक्त कराने मे अहम भूमिका निभाई है। प्रधान मंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत गावं के 150 परिवारो का बैंक खाता खुलवाने मे सहायता की खाद्वय एवं आपूर्ति विभाग का डिपो गांव सफलतापुर्वक संचालित करने सहयोग कर रही है। विधवा ,दिवयांक तथा वृद्वो के पेंशन को प्राप्त करने में सहयोग कर रही है। टिका करण आगंवाडी तथा मिडडे मिल बनाने मे भी सहयोग दे रही है। 

 

समूह के इन्ही उत्किृष्ट के कार्यो को देखते हुये राष्ट्रीय स्तर का ये पुरूश्कार मकसद स्वयं सहायता समूह को दिलाने मे जिला प्रशासन ने हर मुम्किन सहयोग दिया। पुरूष्कार की प्राप्ति पर उपायुक्त महोदय मेवात  मनी राम शर्मा ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुये अपनी शुभकामनाये दी।

You cannot copy content of this page