किसानों को पहचान दिलाई
यूनुस अलवी
मेवात : एकरा संस्था की ओर से गांव टाई में किसान दिवस मनाया गया इस मौके किसानशाला का आयोजन किया गया जिसमेे सैंकडो किसानों ने भाग लिया। किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मनाया गया।
एकरा संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि देश के किसानों को अगर किसी नेता ने सम्मान और पहचान दिलाई है तो वे केवल चौधरी चरण सिंह हैं, जिनकों किसानों का मसीहा भी कहते हैं वर्ना सभी राजनेतिक दल किसानों के नाम पर केवल राजनीति करते हैं। किसानों कि फसल का उचित भाव ने मिलने कि वजह से आज देश का किसान कर्जदार होने कि वजह से आत्म हत्यायें कर रहे हैं लेकिन सरकारें किसानों के भले के लिये कुछ नहीं कर रही हैं।
उन्होने कहा कि मेवात हरियाणा का एक ऐसा क्षेत्र है जहा लगभग 90 फीसदी लोग खेती से जुड़े हुए है और इसी से अपना जीवनयापन करते है। एक किसान ही है जिसके बल पर देश अपने खाद्यान्नों की खुशहाली को समृद्ध कर सकता है । देश में राष्ट्रपिता गांधी जी ने भी किसानों को ही देश का सरताज माना था । लेकिन देश की आज़ादी के बाद ऐसे नेता कम ही देखने में आए जिन्होंने किसानों के विकास के लिए निष्पक्ष रूप में काम किया ।चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व ग़रीबों को ऊपर उठाने की थी । उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता । चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बल दिया था । किसानों को उपज का उचित दाम मिल सके इसके लिए भी वह गंभीर थे । उनका कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मज़दूर, ग़रीब सभी खुशहाल होंगे ।
किसान दिवस के मोके पर गांव टाई के सरपंच फखरुद्दीन, किसान महमूद, जफ़र .अज्जी, फकरू, उस्मान, हमीद, आमीन, शहाबू, रमजान, ताहिर, साबीर, आजाद, उसामा, फैजी, आहिल सहित काफी किसान मौजूद थे।