नयी दिल्ली : मनसुख मंडाविया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में आज कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. भारती प्रवीण पवार ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया।दोनों मंत्रियों ने एक दूसरे को शुभकामनाएँ दी।
उनका स्वागत स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, अपर सचिव और मिशन निदेशक, एनएचएम (एमओएचएफडब्ल्यू) सुश्री वंदना गुरनानी, अपर सचिव (स्वास्थ्य) डॉ मनोहर अगनानी, अपर सचिव (स्वास्थ्य) विकास शील, अपर सचिव आलोक सक्सेना, डीजीएचएस (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) डॉ सुनील कुमार, एफएसएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सिंघल और अन्य प्रमुख अधिकारियों द्वारा किया गया।
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में वर्तमान में केमिकल फर्टिलाइजर राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई । 2012 से राज्यसभा सांसद है और उनके काम को कोरोना काल में बहुत सराहा गया। मंडाविया गुजरात में विधायक भी रहे हैं।