Font Size
जिसकी प्रतीक्षा आई फोन चाहने वालों को थी वह अब आपको सामने है। एप्पल ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च कर मोबाइल की दुनिया में धमाका कर दिया है। 7th जेनेरेशन में बिना ऑडियो जैक वाले इस वाटरप्रूफ आईफोन के साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10, एप्पल वॉच सीरीज 2 और एयरपॉड्स इयर बड्स के साथ कुल 5 गेम चेंजर प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारे गए हैं। नई एप्प्ल वॉच में अब यूज़र पोकेमॉन गो गेम खेल सकेंगे। कहा जा रहा है कि यह बेहतरीन फिटनेस वाच है। इवेंट में एप्पल के लिए खास तौर पर बनाया गया सुपर मारियो रन गेम भी लॉन्च किया गया।