पेट्रोल 2.21 रुपए व डीजल 1.79 रुपए महंगा

Font Size

नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की घोषणा की। पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.21 रुपए और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1.79 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में यह बदलाव आज आधी रात से लागू होगा।
इससे पहले खबर आई थी कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बढ़ोतरी की योजना टाल दी है।
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) प्रत्येक महीने की पहली और 16 तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में औसत कीमत के आधार पर दरों में संशोधन करती हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैसोलीन (पेट्रोल) की कीमत 57.43 डालर से बढ़कर 62.82 डालर प्रति बैरल होने तथा डीजल की कीमत 56.79 डालर से बढ़कर 60.97 डालर बैरल होने के साथ घरेलू बाजार में कीमत वृद्धि वांछनीय थी।

You cannot copy content of this page