सीएम मनोहर लाल ने किया कोरोना नियन्त्रण मैनेजमेंट मोनिटरिंग के लिए गुरुग्राम सहित 5 जिले का दौरा

Font Size

एक सप्ताह में तीसरा ताबड़तोड़ दौरा

कुरुक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, भिवानी और गुरुग्राम में अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण की कड़ी तोडऩे के लिए 3 मई से एक सप्ताह का लॉकडाउन : मनोहर लाल

चंडीगढ़/गुरुग्राम , 2 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण हेतु हर आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए दिन- रात एक किए हुए हैं। एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार उन्होंने ताबड़तोड़ कई जिलों में जाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से हालात पर चर्चा की और कोविड मरीजों के इलाज के लिए हर आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। सिरसा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 3 मई सोमवार से एक सप्ताह का लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।


उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक अस्पताल के ऑक्सीजन बेड का ब्यौरा तैयार करने के साथ ही इलाज की रेट लिस्ट (ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि के रेट) तैयार कराकर अस्पतालों में लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही एम्बुलेंस के रेट भी निर्धारित करने के निर्देश दिए ताकि किसी को कोई परेशानी न आये।
मुख्यमंत्री आज सुबह सबसे पहले कुरुक्षेत्र पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने जिले में हालात पर विस्तृत चर्चा की और कोविड मरीजों के इलाज के लिए पोर्टल पर रजिस्टर्ड जिले के सभी 13 अस्पतालों में मरीजों की संख्या और प्रबंधों के सम्बंध में जानकारी ली।


बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सरकार ने ऑक्सीजन के वितरण का विशेष प्रबंधन किया है ताकि सभी अस्पतालों को निर्धारित कोटे के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले का ऑक्सीजन कोटा 4 मीट्रिक टन से बढाकर 6 मीट्रिक टन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रोहित सरदाना के घर भी गए और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नायब सैनी एवं विधायक सुभाष सुधा भी साथ थे।


सोनीपत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पांच ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र चालू किए जाएंगे। इनमें सबसे पहले करनाल, पंचकूला, हिसार, सिरसा और फरीदाबाद के ऑक्सीजन प्लांटों का सामान आ गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर में 100 डॉक्टर डिग्री इंटरनशिप के लिए तैयार हैं। इन सभी डॉक्टरों को जहां पर भी जरूरत होगी, तुरंत वहां भिजवाया जाएगा।


सिरसा दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में जिला में कोरोना की स्थिति व प्रबंधों की समीक्षा की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड ग्रस्त मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उनके साथ बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह चौटाला मौजूद रहे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की कड़ी तोडऩे के उद्देश्य से 3 मई से एक सप्ताह के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।
भिवानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि जिले के लिए कोटा को 2.5 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 3.5 मीट्रिक टन किया गया है। जरूरत पडऩे पर इसे और बढ़ाया जाएगा।


गुरुग्राम में भी उन्होंने अधिकारियों के साथ जिले के हालात पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

You cannot copy content of this page