कोरोना के ईलाज पर आज देश के तीन मशहूर डाक्टरों ने क्या कहा ?

Font Size

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण को लेकर देश में मचे हाहाकार के बीच इसके ईलाज संबंधित विभिन्न मुद्दों पर दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, नारायणा हेल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी और मेदान्ता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने लोगों को संबोधित किया. देश के 3 बड़े डॉक्टरों की राय है कि ऑक्सीजन एक उपचार है, यह एक दवा की तरह है। ऑक्सीजन को अनावश्यक अत्यधिक लेना केवल बर्बादी है.

एम्स अस्पताल नई दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के कहा कि स्वस्थ व्यक्तियों में जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 93-94 है उन्हें अपना सेचुरेशन 98-99 पर बनाए रखने के लिए उच्च प्रवाह ऑक्सीजन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. ऐसा कोई डेटा नहीं है जो बताता है कि ऐसा करना किसी भी तरह से मददगार साबित हो सकता है और इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि यह 94 से कम है तो केवल उन्हें ज्यादा देख रेख की आवश्यकता है लेकिन इसके बावजूद भी ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि हम एक देश के तौर पर अगर मिलकर काम करें तो ऑक्सीजन और रेमडेसीविर का उचित उपयोग करें, तो कहीं भी इनकी कमी नहीं होगी. ऐसे लोगों की संख्या को लेकर बात करें जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है हम पूरी तरह संतुलित हैं।

उन्होंने कहा कि यह समझना जरूरी है कि हममें से अधिकतर लोग जो घर में क्वारंटीन हैं या अस्पताल में हैं उन्हें केवल घबराहट है. इससे बचने की जरूरत है. हमें अपने मनोबल को मजबूत बनाये रखने की जरूरत है.

मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि हमने अब ये प्रोटोकॉल बनाया है कि हर उस व्यक्ति को रेमडेसिविर नहीं दिया जाएगा जिसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी। यह तभी दी जाएगी जब डॉक्टर मरीज की टेस्ट रिपोर्ट, लक्षण और अन्य बीमारियों की स्थिति जांच लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है, लेकिन इसका उपयोग युक्तिपूर्वक करना होगा। अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो इसका इस्तेमाल न करें.

डॉ त्रेहन ने कहा कि लोगों के एक कम हिस्से को अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत है। अस्पताल के बिस्तरों को जिम्मेदारी से और नियमानुसार उपयोग में लाया जाना चाहिए.

डॉ. देवी शेट्टी, चेयरमैन, नारायणा हेल्थ ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आपको बदन दर्द, सर्दी, खांसी, अपच, उल्टी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो मेरा एक महत्वपूर्ण संदेश है, अपनी #COVID19 जांच करवाइए। यह सबसे जरूरी चीज है. उन्होंने कहा कि यदि आप पॉजिटिव हैं, तो डॉक्टर को दिखाएं और राय लें। घबराएं नहीं, COVID19 अब आम है। डॉ. देवी शेट्टी, ने बल देते हुए कहा कि यह एक समस्या है जिसे हल किया जा सकता है.

उन्होंने दोहराया कि अगर आपका ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 फीसदी से अधिक है तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर यह व्यायाम करने के बाद कम हो रहा है तो आपको चिकित्सक से संपर्क करने की जरूरत है.

You cannot copy content of this page