हरियाणा में शुक्रवार से शाम 6 बजे से सभी दुकानें बंद करने के आदेश : अनिल विज

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं. नए आदेश के अनुसार शुक्रवार से शाम 6:00 बजे से ही प्रदेश के सभी जिले में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकाने बंद रहेंगी. साथ ही सभी प्रकार के अनावश्यक जमावड़े को प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब निर्धारित सीमा में भी किसी भी प्रकार का आयोजन करने के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि कोविड-19 संक्रमण के बेतहाशा फैलाव को देखते हुए जनहित में कुछ कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें शुक्रवार से शाम 6:00 बजे से ही बंद करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही अनावश्यक तौर पर लोगों के जमा होने की गतिविधि पर भी रोक लगाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी भी व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार भी किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम से आधिकारिक अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

दूसरी तरफ उन्होंने हरियाणा की सीमा में धरने पर बैठे किसानों का भी कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन करने की बात की है. उन्होंने कहा है कि किसान नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है. नेताओं की स्वीकारोक्ति मिलते ही स्वास्थ विभाग अपना काम शुरू कर देगा.

You cannot copy content of this page