विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में शिल्प मेला व नाट्य समारोह का होगा आयोजन : संजय भसीन

Font Size

गुरुग्राम, 13 मार्च : प्रदेश की कला व संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में प्रयासरत हरियाणा कला परिषद ने कोरोना महामारी के बाद से
मंचीय प्रस्तुतियां देनी शुरु कर दी हैं। कोराोना काल में भी कला परिषद ने ऑनलाईन कार्यक्रमों के माध्यम से घर बैठे लोगों का काफी मनोरंजन भी किया है। विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में कला परिषद द्वारा नाट्य रंग महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।

उक्त जानकारी कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी है। उनका कहना है कि सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज व केंद्र सरकार के हस्तशिल्प मंत्रालय के सहयोग से आगामी 17 मार्च से 10 दिवसीय भव्य शिल्प मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। 7 दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 21 से 27 मार्च तक प्रतिदिन सायं नाटकों का मंचन भी धर्म नगरी में किया जाएगा, जिसमें
विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के नाटकों का मंचन भी होगा।

कला परिषद के प्रवक्ता विकास शर्मा का कहना है कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां जोरोशोरों से शुरु की हुई हैं। विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।

You cannot copy content of this page